मीरजापुर। मानव तस्करी (Human Trafficking) के आरोप में पुलिस ने किशोरी को बेचने वाले मुख्य आरोपित सहित छह लोगों को लालगंज क्षेत्र से सोमवार को गिरफ्तार किया। उनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि लालगंज क्षेत्र की महिला ने 27 जुलाई को अपनी नाबालिग बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मानव तस्करी का मामला बताते हुए सीओ लालगंज परमानंद कुशवाहा ने कहा कि अजय कोल, ओम प्रकाश उर्फ मुन्ना, ओम प्रकाश पटेल व विनोद यादव ने किशोरी को शादी का झांसा देते हुए स्टेशन तक ले जाकर अशोक गिरी के साथ छोड़ दिए। अशोक द्वारा किशोरी को फिरोजाबाद ले जाकर सुनील गुप्ता को दे दिया।
सुनील गुप्ता ने किशोरी को फर्रूखाबाद के एक युवक से शादी करा दी। एसपी ने टीम को बीस हजार रुपये इनाम देन की घोषणा की। आरोपितों में अजय कोल पुत्र हरीगोविंद उर्फ तौलन, ओम प्रकाश उर्फ मुन्ना पुत्र शंकर कोल, ओम प्रकाश पटेल पुत्र शिवबचन निवासी गड़बड़ थाना लालगंज, विनोद कुमार पुत्र रामरक्षा निवासी कोलकम लालगंज, सुनील गुप्ता पुत्र चमनलाल गुप्ता निवासी गली बौहरान दक्षिणमंड़ी फिरोजाबाद, अशोक गिरी पुत्र स्व. भुवाल गिरी निवासी शिवद्वार थाना घोरावल सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया है।