फ़िरोज़ाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस ने गैगस्टर एक्ट (Gangster Act) के फरार आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।
फेक करेंसी के मामले में जेल से छूट कर आये आरोपी के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्यवाही अप्रैल माह में की थी। जिसके बाद से वह वांछित चल रहा था। रविवार को थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।
जनवरी माह में थाना पुलिस ने बाह में दबिश देकर फेक करेंसी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था। इसमें नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था। पुलिस ने इनमें से छह लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) की कार्यवाही की थी, जिसमें से चार को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
वांछित चल रहे नारायणदत्त उर्फ लालू निवासी कमालपुर रोड़ ढोलना कासगंज को मैनपुरी चौराहे से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि अभी एक व्यक्ति वांछित और चल रहा है,जिसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।