लखीमपुर खीरी। नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ के मामले फरार चल रहे आरोपी को निघासन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। विधिक कार्रवाई कर उसे शुक्रवार जेल भेज दिया गया।
एसपी खीरी संजीव सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि निघासन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहीश पुत्र उस्मान निवासी नेबाजपुरवा मजरा ढखेरवा नानकार थाना निघासन पर क्षेत्र की एक किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में एससी-एसटी व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था।
आरोपी फरार चल रहा था, जिसे मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को ग्राम डन्डूरी पुलिया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।