लखनऊ। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सभी पुलिस अफसरों को निर्देश दिए है कि विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराये जाये। अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध 107/16 के तहत कार्रवाई की जाये।
पुलिस कमिश्नर सोमवार को सर्किल मोहनलालगंज में आने वाले सभी थाना प्रभारियों व पुलिस अफसरों के साथ लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा बैठक कर रहे थे। समीक्षा के दौरान पुलिस कमिश्नर ने लम्बित विवेचनाएं, लम्बित आंशिक विवेचनाएं, लम्बित पुनर्विवेचनाएं, राजपत्रित अधिकारियों, थानों व अन्य शाखाओं में लम्बित विवेचनाओं को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
थानों पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच व निस्तारण करने को कहा है। कहा कि चोरी, नकबजनी की घटनाओं के दृष्टिगत रात्रि गस्त बढ़ाया जाये।
45 करोड़ रुपये का गबन करने वाला बैंक शाखा प्रबंधक गिरफ्तार
दो पहिया, चार पहिया पीआरवी वाहनों का रुट नये तरीके से निर्धारित कर इन अपराधों की रोकथाम के लिए उनका उत्तरदायित्व निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया गया। विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब बनाने वाले व अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देशित किया गया।