Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तीन लाख की अफीम के साथ मादक तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

smuggler arrested

smuggler arrested

पुलिस से बचने के लिए तस्कर रोज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। किला थाने की पुलिस ने गुझिया के नीचे छुपाकर लाई जा रही अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने टिफिन में गुझिया के नीचे अफीम छुपाकर रखी थी।

बरेली की थाना किला पुलिस ने अफीम की तस्करी करने वाले अब्दुल को गिरफ्तार किया है। किला थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति झारखंड से तस्करी कर अफीम ला रहा है। इस पर पुलिस ने श्मशान भूमि के पास रेलवे फाटक पर अब्दुल को दबोच लिया। पुलिस ने थाने लाकर उसकी तलाशी ली गई तो कुछ नहीं मिला। पुलिस को एक बार लगा कि शायद मुखबिर की सूचना गलत है।

हर्षबर्धन 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों संग आज करेंगे बैठक

पुलिस ने अब्दुल के पास खाने के टिफिन की तलाशी ली, तो उसे देखकर पुलिस के होश उड़ गए। बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि पुलिस ने तस्कर अब्दुल के टिफिन को खोला तो उसमें गुझिया रखी थी। अब्दुल के टिफिन में गुझिया देख पुलिस ने सवाल किए तो वह जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने पूरा टिफिन खोला तो नीचे के खानों में एक किलो अफीम छुपाकर रखी गई थी। ऊपर के खाने में गुझिया और नीचे अफीम देखकर पुलिस हैरान रह गई।

पुलिस की पूछताछ में अब्दुल ने बताया कि वह झारखंड से अफीम लाकर बरेली में तीन गुने दामों पर सप्लाई करता है। फिलहाल पुलिस ने तस्कर अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से बरामद की गई अफीम की कीमत करीब तीन लाख रुपये है।

Exit mobile version