Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

थाने में गिरी हाईटेंशन लाइन, आग से घिरा पूरा पुलिस स्टेशन

Police station caught fire due to falling of high tension wire

Police station caught fire due to falling of high tension wire

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल स्थित हयात नगर थाने (Police Station) पर हाईटेंशन लाइन (High Tension Wire) गिर गई है। इस घटना में पूरा थाना आग की चपेट में आ गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन दमकल गाड़ियों ने आग को काबू करने की कोशिश तेज कर दी है। घटना शनिवार देर शाम की है। गनीमत है कि इस घटना में कोई पुलिसकर्मी या फरियादी आग या करंट की चपेट में आया। आग थाने में खड़ी जब्त गाड़ियों में लगी है। पुलिस के मुताबिक आग की घेराबंदी कर फैलने से रोक लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक थाना भवन (Police Station) के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की लाइन जा रही है। इस लाइन में फाल्ट होने की वजह से शनिवार की देर शाम एक तार टूट कर गिर गया। तार थाने में खड़ी एक गाड़ी के ऊपर गिरा और देखते ही देखते आग लग गई। जब तक घटना की जानकारी थाने में बैठे पुलिसकर्मियों को मिली, आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे थाने में हड़कंप मच गया और अफरा तफरी की स्थिति बन गई। आनन फानन में मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई।

मालखाने में खड़ी गाड़ियों में लगी आग

इस सूचना पर पहले तीन दमकल वाहनों ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति को देखते हुए तीन दमकल और आए। पुलिस के मुताबिक आग की घेराबंदी कर ली गई है। अब दमकल टीम आग को बुझाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया कि यह सभी गाड़ियां थाने (Police Station) के मालखाने में जमा थीं। आशंका है कि इस घटना में एक दर्जन से अधिक गाड़ियां जलकर ढांचे में तब्दील हो चुकी हैं। इनमें एक कार, ट्रक, मिनी ट्रक, टेंपो और ई-रिक्शा शामिल हैं।

बिल्डिंग गिरने से 2 लोगों की मौत, रेसक्यू के दौरान इंस्पेक्टर भी गंभीर रूप से घायल

गनीमत रही कि यह आग थाना भवन के अंदर नहीं गई, ऐसा हो जाता तो बहुत बड़ी क्षति हो सकती थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक झगड़े या एक्सिडेंट के मामलों में गाड़ियों को जब्तकर थाने में खड़ा करा दिया जाता है। आग इन्हीं गाड़ियों में लगी हैं। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आग से कितना नुकसान हुआ है, लेकिन आशंका है कि एक दर्जन से अधिक नई पुरानी गाड़ियां जली हैं।

Exit mobile version