नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी के दिन निकाली गई थी। इस ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में हुई हिंसा में 200 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में एफआईआर दर्ज कर क्राइम ब्रांच को जांच सौंप दी है।
Delhi Police detains 200 people in connection with the violence during farmers' tractor rally in the city yesterday. They will be arrested soon: Delhi Police
— ANI (@ANI) January 27, 2021
गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुए बवाल के बाद आज दिल्ली पुलिस ने दस धाराओ में केस दर्ज किया है। इनमें डकैती की धाराएं भी हैं। दिल्ली पुलिस ने IPC Sec 395 (डकैती), 397 (डकैती, या डकैती, मौत या शिकायत पर चोट पहुंचाने की कोशिश), 120 b (आपराधिक साजिश की सजा) और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने मामले में 22 एफआईआर दर्ज की हैं।
The FIR has been registered in connection with the violence at Red Fort in Delhi during farmers' tractor rally yesterday. The matter will be investigated by the Crime Branch.
— ANI (@ANI) January 27, 2021
बलरामपुर : मदरसों से निकला भ्रष्टाचार का जिन्न, प्रिंसिपल सहित 6 पर एफआईआर
लाल किले पर झंडा फहराने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस देख रही है कि खालिस्तान की इसमें कोई भूमिका तो नहीं है।
पोस्टमार्टम के बाद किसान का शव भेजा गांव
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की दिल्ली के आईटीओ पर किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान रामपुर के युवा किसान की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई। युवा किसान का शव रामपुर पहुंच गया है। पोस्टमार्टम के बाद उसका शव उसके गांव भेजा गया। आज उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।