Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, SHO समेत कई पुलिसकर्मी घायल

हाजीपुर पुलिस टीम पर हमला

हाजीपुर पुलिस टीम पर हमला

बिहार के मनुआ में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया जिसमें एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं पुलिस ने उपद्रवी भीड़ से 4 महिला सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

घटना हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के मनुआ की है। जहां पटना हाईकोर्ट के आदेश पर सर्किल ऑफिसर के साथ पुलिस टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इस दौरान स्थानीय लोग विरोध करने लगे और पुलिस को वहां से चले जाने को कहा।

बिहार चुनाव : चिराग पासवान को बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील पांडेय का इस्तीफा

इसके बाद लोग हिंसा पर उतारू हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया। भीड़ ने हथियार के साथ पुलिस पर हमला किया।

हमले में एसएचओ सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। हमले के दौरान एसएचओ की वर्दी फट गई और चोटें भी आई हैं। पुलिस ने एक्शन लेते हुए उपद्रवी भीड़ से 4 महिला सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

खुलासा : भारत के खिलाफ ड्रैगन की बड़ी साजिश, आतंकियों को दी पनाह

सर्किल ऑफिसर कृष्ण कान्त सिंह ने बताया कि पटना हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस टीम के साथ गए थे। तभी वहां के लोगों ने हमला कर दिया। हमले में पुलिसवाले गिर गए. कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हथियार भी बरामद हुए हैं। बता दें विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे राज्य में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

Exit mobile version