उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र के गांव भक्ति गढ़ी में दबिश देने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पत्थर लगने से एक दरोगा व सिपाही घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।
इससे पहले भी एक सिपाही को आरोपी ने पीटा था। इस मामले में पुलिस एक आरोपी को जेल भेज चुकी है।
थाना टूंडला क्षेत्र के गांव भक्ति गढ़ी निवासी पूर्व प्रधान बनवारी लाल बघेल के कोर्ट में हाजिर न होने पर वारंट जारी हो गए थे। बुधवार सुबह टूंडला पुलिस पूर्व प्रधान को गिरफ्तार करने के लिए गांव पहुंची। जैसे ही पुलिस वारंटी को पकड़कर ले जाने लगी।
नीति आयोग का दूसरा नवाचार सूचकांक जारी, शीर्ष पांच में इन राज्यों को मिला स्थान
स्वजनों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पथराव करते हुए स्वजन पूर्व प्रधान को पुलिस से छुड़ाकर ले गए।
आरोपी मौके से फरार हो गए। पत्थर लगने से कांस्टेबल पवन घायल हो गया। सीओ देवेन्द्र कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर आयी । पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में एसपी सिटी मुकेष कुमर मिश्र ने बताया कि पुलिस वारंटी को पकड़ने गई थी, तभी उसके परिजनों नेे पुलिस पर पथराव कर दिया और वारंटी को छुड़ाकर ले गए। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।