Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी पुलिस बनी ‘सांता क्लॉज’, बच्चों में बांटे गिफ्ट

UP-112

Police team of UP-112 became 'Santa Claus'

लखनऊ। लोगों को जागरुक करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से कई अभियान चल रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ पर क्रिसमस के मौके पर UP-112 की पुलिस टीम ‘सांता क्लॉज’ बन गई और लोगों को पुलिस की सेवाओं को लेकर जागरुक किया। हज़रतगंज स्थित कथीड्रल चर्च में नागरिकों के लिए 24 दिसम्बर की देर शाम जागरूकता अभियान चला।

इस मौक़े पर द्वारा ‘सांता क्लॉज’ UP-112 की योजनाओं और सेवाओं को कार्टून के माध्यम से बताया गया। बच्चों को कॉमिक बुक के माध्यम से पुलिस विभाग की सेवाओं के बारे में जागरुक किया गया। बच्चों को यूपी पुलिस का ‘सांता क्लॉज’ काफी पसंद आया और उसके साथ सेल्फी लेते नजर आए। बच्चों में ‘सांता क्लॉज’ ने गिफ्ट भी बांटे।

इस मौक़े पर अपर पुलिस अधीक्षक UP-112  द्वारा लोगों को बताया गया कि सिर्फ़ पुलिस सम्बन्धी सहायता के लिए ही नहीं बल्कि आग लगने पर, मेडिकल सम्बन्धी सहायता के लिए और किसी आपदा के समय भी UP-112 से सहायता ली जा सकती है, हाईवे या ट्रेन में सफ़र के दौरान भी नागरिकों को UP-112 द्वारा सहायता प्रदान की जाती है।

Exit mobile version