उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र में टॉपटेन हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के लिये गये पुलिस के जवानो पर अपराधियों के परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
पुलिस ने रविवार को बताया कि परागी डेरा लंकापुरी गांव में टॉपटेन हिस्ट्रीशीटर मकराध्वज सिंह बीती देर रात्रि पूरे गांव में गाली गलौज कर हंगामा कर रहा था। सूचना पर बेंदा घाट पुलिस चौकी प्रभारी रोशन गुप्ता कांस्टेबल सुरेश के साथ मौके पर पहुंचे और अपराधी को जैसे ही पकड़ने की कोशिश की। वह पुलिस से भिड़ गया। शोरगुल सुनकर आरोपी के पिता मुलायम सिंह व अन्य परिजन लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए और गाली गलौज के साथ पुलिस जनों से मारपीट शुरू कर दी।
सूचना पर पुलिस चौकी से अन्य सिपाही भी मौके पर पहुंच गए लेकिन तब तक हमलावर आरोपियों ने हिस्टीशीटर को पुलिस से छुड़ा लिया और पुलिस जनों ने भी मौके से किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई। हमले में 2-3 पुलिस जवानों के चोटे आने की खबर है। घटना में हमलावरों ने सिपाही महेंद्र सिंह राठौर की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
होने वाले हैं IPS अफसरों के तबादले, शासन में चल रहा है मंथन
घटना के बाद तुरन्त हमलावर मौके से फरार हो गए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अजय सिंह ने बताया कि घटना का मुकदमा टॉप टेन अपराधी मकराध्वज सिंह उसके पिता मुलायम सिंह व भाई अजयपाल , सविता सिंह , सोनू सिंह , ओझा सिंह व पंचम आदि के विरुद्ध दर्ज किया गया है।
पुलिस ने दो हमलावरों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है और हिस्ट्रीशीटर सहित अन्य लोगों की तलाश जारी है।