Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल

attacked on police team

attacked on police team

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र में टॉपटेन हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के लिये गये पुलिस के जवानो पर अपराधियों के परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

पुलिस ने रविवार को बताया कि परागी डेरा लंकापुरी गांव में टॉपटेन हिस्ट्रीशीटर मकराध्वज सिंह बीती देर रात्रि पूरे गांव में गाली गलौज कर हंगामा कर रहा था। सूचना पर बेंदा घाट पुलिस चौकी प्रभारी रोशन गुप्ता कांस्टेबल सुरेश के साथ मौके पर पहुंचे और अपराधी को जैसे ही पकड़ने की कोशिश की। वह पुलिस से भिड़ गया। शोरगुल सुनकर आरोपी के पिता मुलायम सिंह व अन्य परिजन लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए और गाली गलौज के साथ पुलिस जनों से मारपीट शुरू कर दी।

सूचना पर पुलिस चौकी से अन्य सिपाही भी मौके पर पहुंच गए लेकिन तब तक हमलावर आरोपियों ने हिस्टीशीटर को पुलिस से छुड़ा लिया और पुलिस जनों ने भी मौके से किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई। हमले में 2-3 पुलिस जवानों के चोटे आने की खबर है। घटना में हमलावरों ने सिपाही महेंद्र सिंह राठौर की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

होने वाले हैं IPS अफसरों के तबादले, शासन में चल रहा है मंथन

घटना के बाद तुरन्त हमलावर मौके से फरार हो गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अजय सिंह ने बताया कि घटना का मुकदमा टॉप टेन अपराधी मकराध्वज सिंह उसके पिता मुलायम सिंह व भाई अजयपाल , सविता सिंह , सोनू सिंह , ओझा सिंह व पंचम आदि के विरुद्ध दर्ज किया गया है।

पुलिस ने दो हमलावरों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है और हिस्ट्रीशीटर सहित अन्य लोगों की तलाश जारी है।

Exit mobile version