Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुश्किल में मुख्तार अंसारी, पत्नी अफसा की गिरफ्तारी के लिए निकली पुलिस टीम

Afsha Ansari

Afsha Ansari

मऊ। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की इनामी पत्नी अफसा अंसारी ( Afsa Ansari) को गिरफ्तार करने के लिए मऊ की तीन थानों का पुलिस बल गुरुवार को गाजीपुर के लिए रवाना हुई है। 25 हजार की इनामी अफसा गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में पिछले एक साल से फरार चल रही है।

मुख्तार की बेगम के खिलाफ बुधवार को पुलिस अधीक्षक अवीनाश पांडेय ने 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। इनामी घोषित किए जाते ही जनपद की पुलिस हरकत में आई और गुरुवार को तीन टीमों में शामिल कई थानों का पुलिस बल इसके गाजीपुर जिले में होने की सूचना पर रवाना कर दी गई हैं। गाजीपुर में अफसा की धरपकड़ के लिए अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।

उल्लेखनीय है कि विकास कंस्ट्रक्शन के नाम से एक कंपनी बनाकर मऊ के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन व दलितों की जमीन दबंगई और जबरदस्ती हासिल कर उस भूमि पर एफसीआई के गोदाम के लिए निर्माण करवा कर करोड़ों रुपया का किराया वसूलने का काम उस कंपनी के माध्यम से होता था। उस कंपनी के मालिकाना हक माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी ( Afsa Ansari), उनके दोनों भाई व कई अन्य लोग शामिल थे।

अवैध सरकारी व दलितों की जमीन कब्जेदारी की सूचना जब प्रशासन को लगी तो कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल खाली करवाया गया। जबकि किराया राज्य सरकार के कोष में जमा करवाने का काम किया। उसी मामले में अफसा अंसारी सहित उक्त कंपनी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दक्षिण टोला थाने में लगभग एक साथ पूर्व दर्ज हुआ था। तब से माफिया की पत्नी फरार चल रही हैं।

गुड्डू मुस्लिम की मिली लोकेशन, इस राज्य में हुआ ट्रेस

बुधवार को मऊ के पुलिस अधीक्षक अवीनाश पांडेय ने अफसा अंसारी के खिलाफ 25 का इनाम घोषित कर गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई हैं। तीनों पुलिस की टीमें अफसा के गाजीपुर में होने की सूचना पर संभावित ठिकानों पर दबिशें दे रहे हैं।

Exit mobile version