लखनऊ। बंदी के बाद भी बिहार में शराब मुंहमांगे दाम पर बिक रही है। जिसके पीछे एक बहुत बड़ा गैंग सक्रिय है। जो बार्डर से शराब की तस्करी कर करोड़ों रुपये का अवैध करोबार कर रह है।
यह दावा गोमतीनगर पुलिस ने सात तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद किया। आरोपियों के पास से 24 पेटी बरामद हुई हैं। एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव के मुताबिक गोमतीनगर विस्तार जाने वाले पुल के पास से तस्करों को पकड़ा गया।जिनकी पहचान मुजफ्फरपुर निवासी सतीश कुमार, सूरज कुमार सिंह, अमित कुमार, विक्की अली, रिशू कुमार, बैजू यादव और पुतान कुमार के तौर पर हुई थी।
पूछताछ में सतीश ने बताया कि वह लोग शराब की पेटियां लेकर बिहार जाते थे। उसके मुताबिक मुजफ्फरपुर, पटना, सहरसा, सिवान से लेकर दरभंगा तक बड़े पैमाने पर तस्करी कर लाई गई शराब बेची जाती है।
इंजीनियरिंग के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हॉस्टल की छत से शव बरामद
शराबबंदी लागू होने के बाद से बिहार में शराब तस्करी तेजी से बढ़ी है। सतीश के अनुसार लखनऊ से खरीदी गई शराब की बोतल बिहार में तीनगुने रेट पर बेची जाती है।