Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिश्वत लेते पुलिसकर्मी का वीडियो वॉयरल, गिरफ्तार

Bribe

Bribe

रायबरेली। थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी का रिश्वत (Bribe) लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मामले में प्राथमिकी दर्ज करके उर्दू अनुवादक को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है।

बछरावां थाने पर तैनात उर्दू अनुवादक मो मजीद पर थाना में बंद एक व्यक्ति को छुड़वाने के लिए पांच हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगा है। वायरल वीडियो में वह एक दुकान पर पास खड़ी एक महिला और एक व्यक्ति से कुछ बात करते रुपए गिनते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक नोट फटी पर वह सवाल भी करते हैं और व्यक्ति द्वारा कल हर हाल में मुलजिम छूट जाने की बात कही जा रही है।

उर्दू अनुवादक महराजगंज कोतवाली में किसी काम के हो जाने की बात भी कहते सुनाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि बछरावां थाना क्षेत्र के गांव अघौरा निवासी ईश्वर दीन की पत्नी से पांच हजार रुपए लिए गए हैं।

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मामले की जांच कराई तो मामला सही पाया गया है। पीड़ित की तहरीर पर अनुवादक के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version