उत्तर प्रदेश में रायबरेली के मिल एरिया इलाके में मंगलवार को घने कोहरे के बीच एक पुलिसकर्मी की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब एरिया इलाके में एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल से जा रहे पुलिस दीवान मुनेश्वर दयाल (54) को टक्कर मार दी जिससे दीवान की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी पर निकला था और आज सुबह काफी घना कोहरा था।
लखनऊ पहुंच रही है कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, अमौसी एयरपोर्ट पर बढ़ी सुरक्षा
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।