Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आतंकियों ने पुलिसकर्मी पर बरसाई गोलियां, हालत गंभीर

Terrorists

Terrorists

श्रीनगर। जिले में डॉक्टर अली जान रोड पर ऐवा ब्रिज के पास शनिवार को आतंकियों के हमले (terrorist attack) में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान की पहचान गुलाम हसन डार पुत्र गुलाम रसूल डार, दानवर ईदगाह के रूप में हुई। हमले के तुरंत बाद आतंकी मौके से भाग निकले।

आतंकियों ने पुलिसकर्मी पर उस समय हमला (terrorist attack) किया जब वह बाइक से ड्यूटी जा रहा था। वह पीसीआर श्रीनगर में तैनात है। इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है।

पुलिस के एक अधिकारी ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि आतंकी पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। शनिवार की सुबह अली जान रोड पर जब पुलिस का जवान गुलाम हसन अपनी बाइक से पीसीआर की तरफ जा रह था तभी आतंकियों (Terrorists) ने सामने से उसपर अंधाधुंध गोलीबारी (Fired) शुरू कर दी। गोली लगते ही गुलाम हसन सड़क पर गिर गया। इसके बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए।

फरार IPS मणिलाल पाटीदार विजिलेंस जांच में दोषी, FIR के आदेश

इस हमले के कुछ ही देर बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से हसन को स्किम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। साथ ही पुलिस की एक टीम इलाके में लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है।

पुलवामा में आतंकी हमला, पंजाब के दो लोगों को मारी गोली

Exit mobile version