उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए गये पुलिसकर्मियों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया जिसमें एक दारोगा समेत कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये। इस घटना के सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि 21 फरवरी की रात थाना कोतवाली देहात के एक जन सेवा केंद्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस की एक टीम दारोगा पवन कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को सादात मोहल्ले गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम सरताज को थाने में पूछताछ के लिए बुलाने गई थी।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान सरताज और उसके साथियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में दारोगा पवन कुमार के हाथ की हड्डी टूट गई और कुछ अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये।
पानी के विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या, पूर्व फौजी समेत दो गिरफ्तार
पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में सरताज, हमजा और नवाब को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।