Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों पर नशे में धुत युवकों ने हमला किया

attacked

attacked

बलिया। सहतवार नगर पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर के पास शनिवार को दशहरा मेले में रूट डायवर्जन करा रहे तीन पुलिसकर्मियों को नशे में धुत तीन युवकों ने जमकर पीट दिया।

मारपीट में एक सिपाही का सिर फट गया। इस घटना के बाद पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए मारपीट करने वाले तीन युवकों को पकड़ लिया। तीनों को पुलिस ने मेडिकल के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

सहतवार दशहरा मेले में सिपाही बलराम, अविनाश मौर्य और नरसिंह पटेल की ड्यूटी लगी थी। इसी दौरान एक ही बाइक पर सवार होकर तीन युवक पहुंचे और मेले के अंदर भीड़ में जाने की जिद करने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने रोकना चाहा तो युवकों ने सिपाहियों से मारपीट पर उतारू हो गए। तीनों ने सिपाहियों की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में तीनों सिपाहियों को चोटें आयी हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि हमला करने वाले प्रदीप कुमार राजभर, घनश्याम व अनन्त निवासी सुखपुरा को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version