Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मनाया राखी का त्योहार

राखी का पर्व

राखी का पर्व

आगरा। कोरोना काल में बंदिशों के बीच भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आगरा में आमजन के साथ उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान राखी का पर्व मनाया। महिला पुलिसकर्मियों ने पुरुष कर्मियों को राखी बांधी। उन्हें मिठाई खिलाई। इस अवसर पर भाइयों ने भी पुलिसकर्मी बहनों को उपहार दिए।

सुशांत मामले की जांच को लेकर तेजस्वी ने कहा- नीतीश सरकार होने दे रही है बिहार पुलिस का अपमान

कोरोना काल में यह पुलिसकर्मी अपनों से दूर योद्धा के रूप में दूसरों की सुरक्षा के लिए तैनात हैं। ताजनगरी में रक्षाबंधन पर इन पुलिसकर्मियों ने खाकी के फर्ज के साथ सदियों पुरानी परंपरा को निभाया।

थाना लोहामंडी पुलिस ने बेसन की बस्ती पर ड्यूटी के दौरान रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इस दौरान दरोगा सतीश, दरोगा रेनू, सिपाही शिवा सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

सीएम अशोक गहलोत को महिला विधायकों ने राखी बांधकर मनाया रक्षा बंधन का त्योहार

परिवार से दूर रहकर ड्यूटी पर तैनात इन महिला पुलिसकर्मियों ने जब मुंहबोले भाइयों की कलाई पर राखी बांधी तो उनके चेहरे खुशी से खिल गए। भाइयों ने भी उन्हें उपहार दिए। थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र शर्मा ने भी महिला पुलिसकर्मियों से राखी बंधवाई और उपहार दिए।

Exit mobile version