Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में सियासी हलचल तेज, शिवपाल के घर पहुंचे ओवैसी-राजभर और चंद्रशेखर

Shivpal Yadav

Shivpal Yadav

विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल भी बढ़ती जा रही है। चुनाव से पहले छोटी-छोटी पार्टियां भी अपनी सियासी चाल चलने में जुट गई हैं। इसी बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव के घर बुधवार शाम बड़ी हलचल देखने को मिली।

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ स्थित शिवपाल यादव के घर पर हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बीच करीब एक घंटे तक बैठक चली। इस बैठक में उनके साथ आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण भी रहे। अब ये बैठक खत्म हो गई है। मीटिंग के बाद किसी ने भी कुछ नहीं कहा और मीडिया से बिना बात किए ही वहां से चले गए।

हालांकि, बताया जा रहा है कि इस बैठक में यूपी चुनाव को लेकर चर्चा हुई। साथ ही गठबंधन को लेकर भी चर्चा की गई। दरअसल, ओवैसी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की अगुवाई में भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया गया है। इसमें अब सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को लेकर मंथन हो रहा है।

बेगलुरु ने टॉस जीतकर राजस्थान को दी बल्लेबाजी, दोनों टीमों में हुआ है बदलाव

राजभर और ओवैसी के साथ शिवपाल की अब तक कई बार बैठक हो चुकी है, लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है। हालांकि, इसकी एक बड़ी वजह समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि अखिलेश और शिवपाल के बीच अब तक गठबंधन को लेकर कोई बात नहीं हुई है। इसके चक्कर में शिवपाल दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन को लेकर अभी फैसला नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, शिवपाल ने अखिलेश को गठबंधन को लेकर 11 अक्टूबर तक सबकुछ फाइनल करने का अल्टीमेटम दिया है। वहीं, ओवैसी और राजभर ने भी शिवपाल को गठबंधन को लेकर अपना स्टैंड साफ करने को कह दिया है ताकि सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो सके।

Exit mobile version