Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूजा बत्रा ने साझा की अपनी थ्रोबैक तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

Pooja Batra shared her throwback pictures, went viral on social media

Pooja Batra shared her throwback pictures, went viral on social media

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा पूजा बत्रा आजकल अपनी फोटोज की वजह से खबरों में छाई हुई हैं, जिसे खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। वे अपनी पहली फोटो में Maye Musk के संग पोज देती हुई दिख रही हैं। दूसरी पोस्ट में पूजा पति नवाब संग सिजलिंग अवतार में दिख रही हैं। पूजा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा खूब पसंद की जा रही है। साथ ही इस पर यूजर्स खूब सारे कॉमेंट भी कर रहे है। हालांकि इन फोटोज को पूजा ने थ्रोबैक फोटो बताया है।  Maye Musk संग फोटो शेयर करते हुए पूजा कैप्शन में लिखती हैं, “पावरहाउस माये मस्क #TBT के साथ” तस्वीरों में कॉपर कलर का गाउन में पूजा ने बेहद सुंदर लग रही हैं। वहीं माये मस्क ने रेड स्कर्ट-पुलओवर कॉम्बीनेश आउटफिट में दिख रही हैं।

जिम में खूब पसीना बहाती दिखीं कृति सेनन, वीडियो हुआ वायरल

फोटो में दोनों कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं। बता दें कि माए मस्क विश्व प्रसिद्ध कंपनियों Tesla और SpaceX के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk ) की मां हैं।  एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन में एक हैं।  इस फोटो के अवाला पूजा ने अपने पति नवाब शाह के एक बेहद सिजलिंग फोटो शेयर की है, जिसमें वह ह्वाइट ब्रा पहने हुए पोज देती दिख रही हैं और नवाब चेक शर्ट में नजर आ रहे हैं। हालांकि इन दोनों की ये फोटो भी थ्रोबैक फोटो है। जो अब वायरल हो रही है।

 

Exit mobile version