नई दिल्ली| बॉलीवुड सेलेब्स को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का काफी सामना करना पड़ता है। पूजा भट्ट के साथ भी हाल ही में यही हुआ, लेकिन बात तब बढ़ी जब पूजा को सोशल मीडिया पर रेप और जान से मारने की धमकी मिली। पूजा ने इन निगेटिव कमेंट्स से परेशान होकर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक से प्राइवेट कर लिया है।
सैफ अली खान जल्द फिल्म ‘आदिपुरूष’ में रावण के किरदार में आएंगे नज़र
पूजा भट्ट ने इसकी जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, इंस्टाग्राम एक जैसी बन गई है जहां गुमनाम लोग आपके साथ गलत बिहेव दुर्व्यवहार, बलात्कार की धमकी देते हैं। मैं इस तरह की बात को नजरअंदाज करती थी क्योंकि मुझे हमेशा लगता था कि जो लोग खुद दर्द में हैं वही दूसरों को चोट पहुंचाना चाहते हैं।
सुशांत के वकील : कंगना रनौत इस मुद्दे में अपने स्कोर बनाने की कर रही हैं कोशिश
मुझे कहा गया कि मैं अपने कमेंट सेक्शन बंद कर दूं, लेकिन इससे आप पॉजिटिव मैसेज भी नहीं देख पा रहे थे। लेकिन अब मैं अपना अकाउंट प्राइवेट कर रही हूं।