बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म मेकर पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) बुधवार को ट्विटर पर जमकर ट्रेंड हो रही हैं। खास बात यह है उनके ट्रेंड होने के पीछे की वजह बॉलीवुड नहीं, बल्कि राजनीति से संबंधित हैं।
दरअसल, पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं हैं। राहुल की ये यात्रा जब तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंची तो उनके साथ पूजा भट्ट भी शामिल हुईं। ट्विटर पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में, पूजा भट्ट पार्टी नेता राहुल गांधी के साथ चलते हुए उनसे बातचीत करती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान पूजा फुल स्लीव्स ब्लैक कुर्ते और प्रिंटेड स्टोल पहने हुए नजर आईं। उन्होंने वहां मौजूद कांग्रेसी समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। जिसके बाद समर्थक भी एक्ट्रेस को देखकर काफी एक्साइटेड नजर आए।
हालांकि राहुल की यात्रा को सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का समर्थन मिल चुका है, लेकिन इस तरह से यात्रा में शामिल होने वाली पूजा भट्ट पहली बॉलीवुड सेलेब्स हैं।
‘अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए’ किंग खान के जन्मदिन पर रिलीज हुआ पठान का धमाकेदार टीजर
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा 150 दिनों में कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3 हजार 500 किमी का रास्ता तय करेगी। इस दौरान राहुल गांधी देश भर में लाखों लोगों के साथ बातचीत करेंगे।