Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूजा हेगड़े ने साझा की शानदार फोटो, को-एक्टर्स की जमकर तारीफ

Pooja Hegde shared a stunning photo, praising the co-actors

Pooja Hegde shared a stunning photo, praising the co-actors

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी ने फिल्म ‘सर्कस’ में रणवीर सिंह के साथ जैकलीन फर्नाडीज़ और पूजा हेगड़े की जोड़ी को कॉस्ट किया है। खबरें हैं कि ये एक कॉमेडी फिल्म है। लेकिन अभी इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। लेकिन हाल ही में प्रमुख अखबार के साथ बात करते हुए पूजा हेगड़े ने पहली बार रोहित शेट्टी और रणवीर के साथ शूटिंग के अपने अनुभव के बारे में बात की। अभिने्त्री ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं किसी फिल्म के सेट पर इतनी हंसी हूं। ऐसा महसूस हो रहा था कि मैं एक पार्टी में हूं और काम बस साइड में हो रहा था। यही उस इक्वेशन की सुंदरता है जिसे हम सभी साझा करते हैं।

सलमान खान को लगा झटका, यूट्यूब पर लीक हुई फिल्म राधे

इतना ही नहीं वे बोली सेट की एनर्जी और वाइब बहुत अच्छी थी।” जब पिछले साल लॉकडाउन में ढील दी गई थी, पूजा ने सर्कस में अपने हिस्से की शूटिंग के लिए मुंबई का रुख किया और साथ ही वह राधे श्याम व मोस्ट एलिजिबल बैचलर का शूटिंग शेड्यूल भी मैनेज कर रही थीं। बता दे पूजा न केवल बॉलीवुड में बल्कि तेलुगु और तमिल सिनेमा में भी प्रमुख नामों में से एक है। वह कई बड़ी फिल्मों में लगातार नज़र आने वाली हैं, जिनमें रणवीर सिंह के साथ रोहित शेट्टी की फ़िल्म सर्कस, सलमान खान के साथ कभी ईद कभी दीवाली, प्रभास के साथ पैन-इंडिया फिल्म राधे श्याम, राम चरन के साथ आचार्य, अखिल अक्किनेनी के साथ मोस्ट एलिजिबल बैचलर और तमिल सुपरस्टार थलपति विजय के साथ थैलापैथी 65 शामिल है।

 

Exit mobile version