नई दिल्ली। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (ICC Women’s World Cup 2022) में भारत की ओर से बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर खेल रहीं पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) ने अभी तक अपने खेल से काफी प्रभावित किया है। पाकिस्तान के खिलाफ बैट से कमाल करने वाली पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ बॉल से जबर्दस्त प्रदर्शन किया और हैट्रिक (hat-trick) के बहुत करीब पहुंचकर भी यह सपना पूरा नहीं कर पाईं।पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 10 ओवर में महज 34 रन देकर चार विकेट निकाले।
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में मिताली, पूजा टॉप में
पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) ने लगातार दो गेंद पर ली तुहूहू और जेस केर को आउट किया। दोनों गेंद यॉर्कर डालीं और दोनों विकेट बोल्ड से निकाले। तीसरी गेंद भी उन्होंने शानदार यॉर्कर ही फेंकी थी, लेकिन फ्रांसेस मैके ने उनकी हैट्रिक (hat-trick) नहीं पूरी होने दी।
10 मार्च को होगा भारत-न्यूजीलैंड महिला वर्ल्ड कप 2022 का 8वां मुकाबला
तुहूहू और जेस केर के अलावा पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) ने कप्तान सोफी डिवाइन और एमी सदरवेट के अहम विकेट निकाले। पूजा ने डेथ ओवरों में जबर्दस्त गेंदबाजी की और यही वजह थी कि अच्छी शुरुआत के बावजूद मेजबान कीवी टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 260 रन ही बना पाई। पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) ने पाकिस्तान के खिलाफ 67 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मैच में डायरेक्ट थ्रो से सूजी बेट्स को भी पवेलियन भेजा।