Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रेग्नेंसी की खबरों पर पूनम पांडे ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

poonam pandey

पूनम पांडे प्रेग्नेंसी

नई दिल्ली| एक्ट्रेस पूनम पांडे ने कुछ समय पहले अपने ब्वॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की थी। अब चर्चा है कि वह प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं। अब इन खबरों पर पूनम पांडे का रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा कि यह यह सच नहीं है अगर ऐसा कुछ होगा तो मैं फैन्स को खुद बताऊंगी।

करोड़पति मोहिता शर्मा ने 7 करोड़ के सवाल पर क्विट किया शो

कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि शादी के बाद पूनम पांडे 6 महीने की प्रेग्नेंट हैं। पूनम ने स्पॉटबॉय के साथ बातचीत में इन खबरों से इनकार किया है। उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसा कुछ होगा तो मैं खुद इसकी पुष्टि करूंगी।’ हाल ही में पूनम पांडे ने पहला करवा चौथ सेलिब्रेट किया था। इस मौके पर उन्होंने पति सैम बॉम्बे के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी और उन्हें करवा चौथ की बधाई भी दी थी।

कुछ दिनों पहले पूनम पांडे और सैम बॉम्बे को गोवा पुलिस पर गिरफ्तार किया था। आरोप लगाया था कि उन्होंने गोवा के एक डैम पर अनाधिकृत प्रवेश कर सेमी न्यूड फोटो और अश्लील वीडिया शूट किया है। जब यह वीडियो वायरल हुआ तो स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया। इसके बाद गोवा पुलिस ने पूनम पांडे और सैम बॉम्बे को अरेस्ट कर लिया था हालांकि कुछ देर बाद दोनों को जमानत मिल गई थी।

Exit mobile version