जम्मू-कश्मीर पुलिस के फ्लाइंग स्कावड पर गुरुवार की शाम पुंछ जिले में अज्ञात व्यक्तियों ने ग्रेनेंड फेंका लेकिन फटने में नाकाम रहा।
पूंछ के एसएसपी रमेश अंग्राल ने कहा कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने कलाई में हमारे फ्लाइंग स्कावड पर 20:30 बजे ग्रेनेड फेंक गया।
देवरिया : विधानसभा उपचुनाव में चार ब्राह्मण प्रत्याशी, रोचक बना जंग का मैदान
उन्होंने बताया कि यह ग्रेनेड हालांकि फटने में नाकाम रहा। ग्रेनेड नहीं फटने के कारण पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं।
एसएसपी ने बताया कि इलाके में तलाश अभियान जारी है।