Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सिंगर मैडोना ICU में एडमिट, इस बीमारी से हुईं ग्रसित

Madonna

Madonna

अमेरिकी सिंगर मैडोना (Madonna) के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल सिंगर पिछले काफी दिनों से सीरियल बैक्टीरियल इन्फेक्शन के चलते ICU में भर्ती हैं। इस बात की जानकारी मैडोना कै मैनेजर गाय ओसेरी ने सभी के साथ शेयर की है। उनका कहना है कि मैडोना (Madonna) को पिछले शनिवार को इंफेक्शन हुआ जिसके चलते उन्हें कई दिनों तक इंटेंसिव केयर में रखना पड़ा।

मैडोना के मैनेजर की मानें तो सिंगर अब रिकवर स्टोज पर हैं। लेकिन पूरी तरह से ठीक होने तक वह मेडिकल केयर के अंदर ही रहेंगी। ओसेरी ने कहा कि 64 साल की पॉप आइकन का “सेलिब्रेशन” दौरा, जो 15 जुलाई को कनाडा के वैंकूवर में शुरू होने वाला था, अगले नोटिस तक पोस्टपॉन कर दिया गया है। मैनेजर के मुताबिक हालातों को देखते हुए उन्हें अपनी सभी कमीटमेंट्स और टूर को रोकना होगा।

मॉनसून में भीगा पूरा देश, दिल्ली-यूपी समेत 23 राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

वह जल्द ही बाकी की जानकारी के साथ-साथ टूर की रिशेड्यूल की डीटेल्स को भी सभी के साथ शेयर करेंगे। बता दें उनके टूर के कई सारे टिक्ट्स बिक चुके हैं। 35-शहरों समेत इस वर्ल्ड टूर का अंत यूरोप के एम्स्टर्डम में 1 दिसंबर को लास्ट शो के साथं होता। बता दें, 64 साल की मैडोना ने जनवरी के महीने में इस टूर की अनाउंसमेंट की थी। लेकिन उनके बीमार होने के चलते अब उनकी सभी डेट्स को बदला जाएगा।

मैडोना (Madonna) सात बार ग्रैमी अवॉर्ड विनर रह चुकी हैं। उनके इस टूर के लिए फैंस काफी एक्साइटिड थे। लेकिन अब उन्हें अपनी फेवरेट सिंगर के ठीक होने का इंतजार करना होगा। जबसे पॉप सिंगर के इंफेक्शन की खबर सामने आई है। उनके फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं और उनके टूर में शामिल होने का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।

Exit mobile version