Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पॉप सिंगर शकीरा की अचानक बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में एडमिट

shakira

shakira

पॉप सिंगर शकीरा (Shakira) की तबीयत बिगड़ी गई है। जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसके चलते उन्होंने अपना पेरू का कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया है। सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। वहीं डॉक्टर्स ने उन्हें परफॉर्म करने से मना कर दिया है और वो इस स्थिति में नही हैं कि शो कर सकें।

रविवार को शकीरा (Shakira) ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वो अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें पेट से जुड़ी समस्या हुई है। शकीरा ने ये भी बताया कि उन्हें डॉक्टर्स ने परफॉर्म करने के लिए मना किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “मुझे आप सभी को यह बताते हुए दुख हो रहा है कि कल रात मुझे पेट की समस्या के लिए ईआर हॉस्पिटल जाना पड़ा और फिलहाल मैं अस्पताल में एडमिट हूं।”

बांकेबिहारी के दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, पांच महिला हुईं बेहोश

शकीरा (Shakira) ने आगे बताया, “ डॉक्टरों ने उन्हें परफॉर्म ना करने की सलाह दी है क्योंकि वह स्टेज पर आने के लिए सही कंडीशन में नहीं हैं। शकीरा ने शो कैंसिल किए जाने पर काफी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि वह पेरू में अपने फैंस के लिए परफॉर्म करने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। उन्होंने लिखा, “ मैं बहुत दुखी हूं कि आज मैं स्टेज पर नहीं जा पाऊंगी। मैं काफी इमोशनल और एक्साइटेड थी कि अपने इनक्रेडिबल फैंस से पेरू में मिलूंगी।

Exit mobile version