हिंदी और हॉलीवुड फिल्मों के लोकप्रिय फिल्म समीक्षक के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनानेवाले राजीव मसंद भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये हैं। बता दे राजीव को कुछ ही दिन पहले मुम्बई के अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। दरअसल ये जानकारी राजीव के करीबी से पता चली है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में भर्ती राजीव मसंद की हालत नाजुक बनी हुई है।
अभिनेता विद्युत जामवाल भी कोरोना की जंग में आए आगे
बता दें कि पिछले 25 सालों से फिल्म पत्रकारिता कर रहे राजीव की उम्र महज 42 साल है। उल्लेखनीय है कि कुछ ही महीने पहले राजीव मसंद ने फिल्म पत्रकारिता से खुद को अलग करते हुए जाने-माने निर्माता व निर्देशक करण जौहर और बंटी सजदेह की नई टैलेंट मैंनेजमेंट कंपनी ‘धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी’ (डीसीए) को बतौर चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) ज्वाइन किया था।
बॉयफ्रेंड विकी जैन संग एन्जॉय करती नजर आ रही अंकिता लोखंडे
इतना ही नहीं उन्होंने मात्र 16 साल की उम्र में पत्रकारिता की शुरुआत अंग्रेजी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से की थी। बाद में उन्होंने कुछ सालों तक ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में भी एक फिल्म पत्रकार के तौर पर काम किया। इसके बाद राजीव कुछ सालों तक हिंदी न्यूज़ चैनल ‘स्टार न्यूज़’ (अब एबीपी न्यूज़) के साथ भी एक फिल्म समीक्षक और पत्रकार के तौर पर जुड़ गये। ‘स्टार न्यूज़’ में वो फिल्मों से जुड़ा कार्यक्रम ‘मसंद की पसंद’ को होस्ट करने के साथ-साथ फिल्मों की समीक्षा भी करते थे।