Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तर प्रदेश में लोकप्रिय सरकार का गठन हुआ : सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकप्रिय सरकार का गठन हुआ है। मैं जीत के लिए आप सभी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद करता हूं। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीडीसी सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों के साथ संवाद स्थापित करते हुए कहीं।

उन्होंने (CM Yogi) कहा कि जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्यों का लोकतंत्र को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान है। उन्होंने विधान परिषद के चुनाव के बारे में कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम लोग 09 अप्रैल को होने वाले विधान परिषद के चुनाव में 36 में से 36 सीटें भाजपा ही जीते।

सभी सेवा चयन बोर्ड तय करें 100 दिन का लक्ष्य, दें दस हजार नौकरी : सीएम योगी

36 में से 36 सीटें जीत जाते हैं तो विधान परिषद में भाजपा और सहयोगियों की सीटें 75-80 हो जाएंगी,विधानसभा और विधान परिषद दोनों में हमारे पास बहुमत होगा। हम सभी को इस लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना है।

बिना भेदभाव भाजपा कर रही काम-सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा की सरकार बिना भेदभाव के कार्य कर रही है। भेदभाव न करने वाली लोकप्रिय भाजपा सरकार को इसलिए फिर से एक बार जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में भेदभाव न होने के कारण ही उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से लोकप्रिय बीजेपी सरकार का गठन हुआ है।

जनप्रतिनिधि ही नहीं, अधिकारी भी गोद लें प्राइमरी स्कूलों कोः सीएम योगी

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत, जिला पंचायत में कुछ मूलभूत सुधारों को आगे बढ़ाते हुए यह ध्यान दिया कि कैसे हम अपने सदस्यों के सम्मान की रक्षा करते हुए उनके कार्यों को और भी तेज़ी के साथ आगे बढ़ने का काम कर सकते हैं।

Exit mobile version