मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (Whatsapp) इन दिनों खूब चर्चा में है। व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को 15 मई तक नई पॉलिसी स्वीकार करने का समय दिया था। जो लोग इन्हें Accept नहीं करेंगे वे व्हाट्सएप पर चैटिंग नहीं कर पाएंगे। दुनियाभर के यूजर्स व्हाट्सएप के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। इस बीच माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर Telegram और Whatsapp के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो गई है। तो आइए जानते हैं आखिर टेलीग्राम ने व्हाट्सएप को क्या कहा और बदले में व्हाट्सएप ने क्या जवाब दिया है।
यहां जानिए पूरा मामलादरअसल टेलीग्राम मैसेंजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक दिन पहले (14 मई) एक पोस्ट डाली थी। इस पोस्ट में Recycle bin (या कहें डस्टबिन) को 1995 से 2021 तक के अलग-अलग रूप को दर्शाया गया है। इस तस्वीर में साल 2021 वाले रिसाइकिल बिन पर व्हाट्सएप का लोगो लगा है और अंदर फेसबुक को डाला हुआ है। यह दर्शाता है कि यूजर्स ने इस साल कैसे फेसबुक और व्हाट्सएप का बहिष्कार किया है।
‘ये हैं चाहते’ फेम ऐश्वर्या सुखेजा की हालत नासाज, अस्पताल में हैं भर्ती
Whatsapp ने भी कर डाला रिप्लाईइस पोस्ट को देखकर व्हाट्सएप भी कहां चुप रहने वाला था। उन्होंने भी टेलीग्राम को इसी पोस्ट पर एक Meme के जरिए रिप्लाई कर डाला। व्हाट्सएप ने एक तस्वीर डालते हुए लिखा, ‘Telegram admin: “…and what people dont know is we’re not end-to-end encrypted by default’ (यानी टेलीग्राम एडमिन कहते हुए: लोगों को इस बात का नहीं पता कि हम एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड नहीं है।)
Telegram का जवाब यूजर्स को आया पसंदटेलीग्राम ने भी व्हाट्सएप के जबाव का रिप्लाई किया है, जो यूजर्स को खूब पसंद आया है। टेलीग्राम ने व्हाट्सएप चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। चैट में सबसे ऊपर व्हाट्सएप की एंड टू एंड एन्क्रिप्शन पॉलिसी लिखी है, जिसमें बताया गया है कि व्हाट्सएप मैसेज को सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई दूसरा नहीं पढ़ सकता। स्क्रीनशॉट में एक यूजर के मैसेज भी लिखे हैं, जिसमें व्हाट्सएप के एंड टू एंड एन्क्रिप्शन को ‘झूठ’ बताया गया है।
Google का ये चैटिंग ऐप अब WhatsApp को देगा कड़ी टक्कर
दरअसल यूजर ने तर्क दिया कि व्हाट्सएप चैट पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। iCould पर बैकअप जाने से चैट का एक्सेस एप्पल को मिल जाता है। इसी तरह Google Drive पर बैकअप लेने से गूगल को इसका एक्सेस मिल जाता है। यूजर ने यह भी दावा किया कि चूंकि नई डिवाइस पर लॉगिन करते ही पुरानी चैट वापस मिल जाती है, यानी Whatsapp के पास भी चैट का ऐक्सेस होता है।