Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘वैलेंटाइन डे’ पर पार्कों में अश्लीलता नहीं करेंगे बर्दाश्त : अखिल भारत हिंदू महासभा

अखिल भारत हिंदू महासभा

अखिल भारत हिंदू महासभा

लखनऊ। प्रेमी-प्रेमिकाओं के त्योहार वैलेंटाइन डे को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा ने चेतावनी दी है। महासभा ने प्रेमी युगलों को दी है कि पार्कों में अश्लीलता किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं की जाएगी। हिन्दू महासभा कल पार्कों में प्रेमी युगलों को अश्लीलता नहीं परोसने देंगी। इसके लिए महासभा के कार्यकर्ताओं ने डंडो को तेल पिलाया है।

अखिल भारत हिन्दू महासभा ने कहा कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने के नाम पर जो लोग पार्कों और सार्वजनिक स्थलों में अश्लीलता फैलाते हैं, वह इस बार वैलेंटाइन डे मनाने की जगह पिता दिवस और शहीद दिवस मनाएं।

प्रेमी युगलों को पूरे साल फरवरी महीने का इंतजार रहता है। इस महीने में युवक-युवती एक दूसरे से अपने दिल की बात कहते हैं। वैलेंटाइन वीक में प्रेमी युगल पहले रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, हग डे फिर 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाते हैं, लेकिन इस बार राजधानी लखनऊ में युवक-युवतियों की प्लानिंग पर पानी फिर सकता है, क्योंकि इस वर्ष अखिल भारतीय हिन्दू महासभा वेलेंटाइन डे का विरोध करेगी।

पिता दिवस और शहीद दिवस मनाएं

अखिल भारत हिन्दू महासभा ने इस वर्ष फरमान जारी करके कहा कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने वालों को सबक सिखाएंगे। इसके लिए हिंदू महासभा ने आज एक बैठक की हैं, जिसमें कल 14 फरवरी की रणनीति तय की गई है। मीटिंग में कहा गया है कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने के नाम पर जो लोग अश्लीलता परोसते हैं, वह इस बार वैलेंटाइन डे मनाने की जगह पिता दिवस और शहीद दिवस मनाएं।

अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि अगर प्रेमी युगलों को सड़कों, पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर अश्लीलता फैलाते हुए पाया गया तो हमने डंडों को काफी तेल पिलाया है। पहले सब कार्य कानून के दायरे में होंगे अगर नहीं माने तो फिर इनका सहारा लिया जाएगा।

Exit mobile version