Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों पर मानव तस्करी का आरोप

HumanTrafficking

human trafficking

बदायूँ। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में पोस्टमार्टम हाउस के चिकित्सकों और कर्मचारियों पर मानव अंग की तस्करी (Human Trafficking) का सनसनीखेज आरोप लगाया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अलापुर क्षेत्र निवासी गंगा चरण ने आरोप लगाया है कि दहेज प्रताड़ना के कारण उनकी पुत्री ने पिछले रविवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। महिला का शव पोस्टमार्टम हाउस लाया गया था जहां पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों और स्टाफ ने महिला की आखें निकाल ली हैं। जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुये महिला के पुनः पोस्टमार्टम करा कर जांच रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं। इस मामले में लापरवाहों पर कार्यवाही तय मानी जा रही है।

उन्होने बताया किअलापुर थाना इलाके के गांव कुतरई निवासी गंगा चरण की बेटी पूजा (20)की शादी मुजरिया थाना इलाके के गांव रसूला में हुई थी। रविवार को उसकी दहेज के लिए हत्या कर दी गई। सोमवार को पूजा के परिजन उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए थे। पुलिस की मौजूदगी में शव भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को काले बैग में रख कर परिजनों को दे दिया गया। बीती शाम जब परिजनों ने बैग खोलकर शव को देखा तो उसकी दोनों आंखे गायब थीं।आक्रोशित परिजनो ने पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों पर आंखे निकालने का आरोप लगाया हैं।

उनका कहना है कि जब डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए लाई गई थी तब उसकी दोनो आंखे सही सलामत थीं किंतु पोस्टमार्टम करते समय आंखे निकाल ली गई हैं। आक्रोशित परिजन कार्यवाही की मांग को लेकर जिलाधिकारी के आवास पर पहुंचे और लापरवाह डॉक्टर व स्टाफ पर कार्रवाई होने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करने का ऐलान कर दिया।

जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि महिला के परिजन उनसे मिलने आए थे और कार्यवाही के लिए तहरीर दी है। उनका आरोप है कि पोस्टमार्टम के दौरान महिला की आंखे निकाल ली गई हैं। इस मामले में महिला के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कर गंभीरता से जांच कराई जाएगी अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रदीप वार्ष्णेय बताया है कि जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि वीडियो ग्राफी के साथ शव का पुनः पोस्टमार्टम करा कर उनको रिपोर्ट प्रेषित की जाए तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सीएमओ से जब पूछा गया कि क्या महिला की आंखें गायब है तो उन्होंने कहा कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पढ़ी नहीं है।

Exit mobile version