अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमार्टम संपन्न। 5 डॉक्टरों के टीम ने मिलकर किया पोस्टमार्टम। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मौके पर ही सील। हाई प्रोफाइल मामले को देखते हुए डॉक्टरों का नाम रखा गया है गुप्त। महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को लेकर एंबुलेंस से रवाना हुई प्रयागराज पुलिस। पोस्टमार्टम हाउस से पार्थिव शरीर को संगम ले जा रहा।
दो घंटे चले पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सील कर दी जाएगी। उसकी एक प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे जाने की बात सामने आ रही है।
महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम इच्छा थी कि उनकी समाधि बाघंबरी मठ में नीबू के पेड़ के पास दी जाए। यह बात उन्होंने अपने सुसाइड नोट में भी लिखी है। महंत नरेंद्र का 20 सितंबर को मठ के कमरे में फंदे से शव लटका मिला था। शव के पास ही कई पेज का वसीयतनुमा सुसाइड नोट मिला था।
महंत नरेंद्र गिरि को अंतिम विदाई देने देश के कोने-कोने से पहुंचे साधू-संत
महंत के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में शहरी क्षेत्र के 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेज में छुट्टी कर दी गई है। उधर, आनंद गिरि से एडीजी से लेकर डीआईजी और अन्य अफसरों ने 12 घंटे लंबी पूछताछ की है। आनंद को सुसाइड नोट भी दिखाया गया।