Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमेरिका में शहीद सिख पुलिस अधिकारी के नाम पर बनेगा डाकघर

sandeep singh dhaliwal

sandeep singh dhaliwal

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक कानून पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत टेक्सास में एक डाकघर का नामकरण दिवंगत सिख पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल के नाम पर होगा। पिछले 27 सितंबर को ह्यूस्टन शहर में ड्यूटी पर तैनात हैरिस काउंटी के डिप्टी शेरिफ संदीप (42) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह अमेरिका के पहले सिख पुलिस अफसर थे, जिन्हें दाढ़ी बढ़ाने और पगड़ी पहनने की छूट मिली थी। अमेरिका में भारतवंशियों के नाम पर दो डाकघरों के नाम रखे गए हैं।

शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, फरवरी 2021 तक नहीं होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा

इससे पहले वर्ष 2006 में दक्षिणी कैलिफोर्निया में पहले भारतवंशी सांसद दलीप सिंह सौंद के नाम पर डाकघर का नामकरण किय गया था। प्रतिनिधि सभा और सीनेट ने इस संबंध में हाल ही में एक विधेयक पारित किया था। टेक्सॉस के सांसद टेड क्रूज ने सीनेट में कहा था कि धालीवाल नायक और मार्गदर्शक थे, जिनके कामों से सिखों और धार्मिक अल्पसंख्यकों को प्रेरणा मिलेगी। धालीवाल का जन्म भारत में हुआ था और बाद में वह अपने माता-पिता के साथ अमेरिका चले गए थे।

मोदी जी, इनकम टैक्स, सीबीआई, ईडी के अलावा भी कुछ पता है आपको: सुरजेवाला

ह्यूस्टन पुलिस विभाग ने अपनी ड्रेस कोड नीति को बदल किया था, ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को ड्यूटी पर रहते हुए उनके विश्वास का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति मिल सके। एक वर्ष पहले ह्यूस्टन में यातायात व्यवस्था संभालने के दौरान धालीवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। व्हाइट हाउस ने एक बयान में बताया कि ट्रंप ने टेक्सास के ह्यूस्टन में 315 एडिक्स होवेल रोड पर स्थित डाकघर का नाम डिप्टी संदीप सिंह धालीवाल पोस्ट आफिस बिल्डिंग करने से संबंधित कानून पर हस्ताक्षर किए हैं।

Exit mobile version