Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डाक विभाग ने माफिया के नाम पर जारी किए डाक टिकट, डाक सहायक निलंबित

post ticket

post ticket

कानपुर। भारतीय डाक विभाग की ‘माई स्टांप’ योजना के तहत छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी के डाक टिकट छाप दिए गए। चीफ पोस्टमास्टर हिमांशु कुमार मिश्र ने यह जानकारी दी। कानपुर डाक विभाग द्वारा माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी और छोटा राजन के डाक टिकट जारी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए डाक सहायक रजनीश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है

प्रेम संबंधों में बाधा बने पति को प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट, नर्स गिरफ्तार

माफिया के नाम पर डाक टिकट जारी होने से मचा हड़कंप माफिया के डाक टिकट जारी होने के बाद पूरे डाक विभाग में हड़कंप मच गया है। माई स्टांप योजना 2011 में शुरू की गई थी। इसके तहत सिर्फ 300 रुपये फीस देकर कोई भी व्यक्ति अपनी तस्वीरों वाले 12 माई स्टांप जारी करवा सकता है। ये दूसरे डाक टिकटों की तरह मान्य होते हैं। इनसे आप देश के किसी कोने में डाक भेज सकते हैं।

Weather : दिल्ली सहित इन राज्यों में तीन दिन तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, चेतावनी

जिसके नाम पर डाक टिकट जारी हो रहा है, उसका जीवित रहना जरूरी है। उस व्यक्ति को सत्यापन के लिए डाक विभाग भी जाना पड़ता है। बता दें कि माफिया मुन्ना बजरंगी की 9 जुलाई 2018 को बागपत जेल में हत्या कर दी गई थी। उधर, छोटा राजन को 2015 में बाली से गिरफ्तार करके भारत लाया गया था। अभी वह तिहाड़ जेल में है। पांच रुपए वाले 12 डाक टिकट छोटा राजन और 12 मुन्ना बजरंगी के हैं। डाक विभाग को इसके लिए निर्धारित 600 रुपये फीस अदा की गई।

Exit mobile version