17 सितंबर यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। जिसको लेकर बीजेपी देश में सेवा सप्ताह के रूप मना रही है, वही दूसरी ओर देश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर युवा संगठन व कई विपक्ष पार्टियां इस अवसर को बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है।
इसी अवसर पर राजधानी में पोस्टर भी लगाए गए है। राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस पर लगे ‘रोटी दो- रोजगार दो’ के पोस्टर राजधानी लखनऊ के बंगला बाजार के पास वेदांत हॉस्पिटल के सामने बताया जा रहा है कि हिन्दू आर्मी ने लगाया है पोस्टर। जहां एक तरफ आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी और रोजगार को लेकर युवा आज राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस भी मना रहे हैं। जिसके मद्देनजर राजधानी लखनऊ की अलग-अलग सड़कों पर हिंदू आर्मी चीफ मनीष यादव ने लगवाए हैं “रोटी दो- रोजगार दो” के लगे पोस्टर।
विक्रम भट्ट का कंगना को लेकर बयान- उनको काम मिलेगा, नहीं किया जाएगा पूरे तरीके से बॉयकॉट
#NationalUnemploymentDay:- राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस आखिर क्यों कर रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ट्रेंड
#NationalUnemploymentDay
युवाओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बेरोजगारी दिवस इसलिए मनाया जा रहा है कि ताकि उनकी बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच सके और शायद उनकी बेरोजगारी दूर हो सके। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कई हैशटेग भी ट्रेंड कर रहे हैं।#NationalUnemploymentDay #happyBadyNaMo #Narendramodi #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस
सोनू सूद से यूजर ने मांगा बिहार चुनाव के लिए टिकट, तो दिया ये मज़ेदार जवाब
हिन्दू आर्मी चीफ मनीष यादव ने लखनऊ के कई अलग-अलग जगहों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के दिन “रोटी दो रोजगार दो” के पोस्टर लगवाए हैं। वही आज 17 सितम्बर को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रुप में मना रहे अलग-अलग संगठन के युवा। वही युवाओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन को तो मना रहे हैं लेकिन बेरोजगारी को नहीं देख रहे हैं। जिसके चलते आज के दिन वह मजबूर होकर बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाने को मजबूर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हिंदू आर्मी द्वारा लगाए गए पोस्टर में साफ तौर पर लिखा गया है कि “रोटी दो रोजगार दो” अब देखने वाली बात यह होगी कि देश के प्रधानमंत्री तक इन बेरोजगार युवाओं की आवाज पहुंचती है कि नहीं वैसे फिलहाल सोशल मीडिया की बात की जाए तो वहां भी बेरोजगारी दिवस को लेकर कई हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।#NationalUnemploymentDay #happyBadyNaMo #Narendramodi #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस।