Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘ओम प्रकाश राजभर का कार्यालय में आना बैन है”, सपा-सुभासपा में शुरू हुआ पोस्टर वार

Poster

Poster war started in SP-Subhaspa

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SubhaSP) के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच अब लखनऊ में स्थित सपा कार्यालय के बाहर लगा एक पोस्टर (Poster) लगाया गया है। जिस पर लिखा है, ”ओम प्रकाश राजभर जी (Om Prkash Rajbhar) का समाजवादी पार्टी कार्यालय में आना प्रतिबंधित है।”

बताया जा रहा है कि यह पोस्टर समाजवादी युवजन सभा के नेता संतोष सिंह (Santosh Singh) ने लगाया है। यह पोस्टर सपा पार्टी दफ्तर के गेट से कुछ दूरी पर यह लगाया गया है। माना जा रहा है कि राजभर के द्वारा अखिलेश यादव के खिलाफ लगातार की जा रही बयानबाजी के चलते ही पार्टी के नेता ने नाराज होकर यह होर्डिंग लगवाई है। वहीं, दूसरी ओर इस होर्डिंग को लेकर सपा पार्टी की ओर से अभी तक कोई भी बयान नहीं दिया गया है।

सपा नेता ने राजभर पर बोला हमला

फिर 22 दिसंबर को ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर सुभासपा को तोड़ने का आरोप लगाया तो इसके खिलाफ सपा नेता उदयवीर ने मोर्चा खोला। सपा नेता उदयवीर ने ओपी राजभर पर जमकर हमला बोला। सपा नेता उदयवीर ने तंज भरे लहजे में कहा कि उनके करीबी नेता (महेन्द्र राजभर) अखिलेश यादव से मिले इसलिए ओपी राजभर को मिर्ची लग रही है। उन्होंने कहा कि राजभर की सपा में कोई गुंजाइश नहीं है, वह सपा कार्यालय की चौकीदारी करें। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर भाजपा के पैसे पर पल रहे हैं। वह हर दल का दरवाजा खटखटा रहे हैं कि कोई उन्हें अपने साथ ले ले।

‘मैंने मेहनत से खड़ी की है अपनी पार्टी’

इस पर राजभर ने कहा कि अखिलेश को समाजवादी पार्टी विरासत में मिली है। जबकि, मैंने मेहनत से अपनी पार्टी खड़ी की है। राजभर ने सपा नेता उदयवीर पर भी हमला बोला। कहा कि उदयवीर का पर्चा तो लोगों ने फाड़कर फेंक दिया था।

राजभर लगातार साध रहे हैं अखिलेश पर निशाना

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव सुभासपा ने सपा के साथ ही लड़ा था। चुनाव के दौरान ओम प्रकाश राजभर ने खूब प्रचार किया। हालांकि, सपा को जीत न मिलने के बाद उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और समाजवादी पार्टी के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी। वह खुले मंच और मीडिया के सामने भी अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेने में कोई परहेज नहीं कर रहे हैं। इसी के चलते पार्टी के नेता ने नाराज होकर ऐसी होर्डिंग लगाई है।

यूपी निकाय चुनाव का रास्ता साफ, बिना OBC आरक्षण के होंगे इलेक्शन

बीजेपी संग कम हो रही दूरी

बता दें, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच इन दिनों जुबानी जंग देखने को मिल रही है। दोनों पार्टियों के नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी जारी है। तो वहीं, सपा के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ने वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) और उसके पुराने गठबंधन सहयोगी सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच की दूरी कम होती नजर आ रही है।

Exit mobile version