Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नेपाल सीमा पर अमृतपाल के पोस्टर चस्पा, अलर्ट

Amritpal Singh

Amritpal Singh

महराजगंज। नेपाल सीमा से सटे महाराजगंज में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को लेकर चौकन्ना सुरक्षा एजेंसियां पैनी निगाह बनाये हुये हैं।

नेपाल सीमा पर अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत को लेकर गहन तलाशी अभियान जारी है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के साथ पपलप्रीत का लुकआउट नोटिस के बाद भारत – नेपाल सीमा पर उनके फोटो चस्पा किये गये हैं।

पुलिस ने अमृतपाल (Amritpal Singh) को भगोड़ा घोषित कर दिया है। पंजाब पुलिस का दावा है कि अमृतपाल को आखरी बार मोटर साइकिल पर भागते हुए देखा गया था जिसके मद्देनजर भारत – नेपाल के सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।

सोनौली बॉर्डर पर अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत का पोस्टर लगाए गए हैं। साथ ही सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने चौकसी बढ़ा दी है। भारत से नेपाल जाने वाले लोगों सहित गाड़ियों की सघन तलाशी ली जा रही है। जिसके बाद नेपाल में प्रवेश करने दिया जा रहा है।इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह चौकन्नी हैं

Exit mobile version