Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिला विश्व कप में तैयारी के समय की कमी की वजह से किया स्थगित

महिला विश्व कप 2021

महिला विश्व कप 2021

ऑकलैंड| न्यूजीलैंड में होने वाले महिला वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की सीईओ आंद्रिया नेल्सन ने कहा है कि खिलाड़ियों के प्रतिनिधित्व को लेकर काफी कम समय से जुड़ी चिंताओं के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप को स्थगित किया गया और इस फैसले का न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस को लेकर सुरक्षा मुद्दों से कुछ लेना देना नहीं है।

कटरीना ने किया कोरोना काल में 100 बैकग्राउंड डांसर्स के एकाउंट्स में पैसे ट्रान्सफर

फरवरी 2021 में शुरू होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप को कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। मेजबान न्यूजीलैंड हालांकि कोरोना वायरस से निपटने में सफल रहा है। देश में अब तक इस संक्रमण के सिर्फ 1569 पुष्ट मामले सामने आए हैं, जिसमें से अधिकांश उबर चुके हैं। न्यूजीलैंड इस तरह इस वायरस से सबसे कम प्रभावित देशों में शामिल है।

आंद्रिया ने स्थानीय मीडिया समूह ‘एनजेडएमई’ से कहा, ”टूर्नामेंट के लिए टीमों के क्वॉलिफाई करने के समय को देखते हुए ऐसा किया गया। क्वॉलिफायर टूर्नामेंट जुलाई में खेला जाना था लेकिन महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।”

भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और मेजबान टीम पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी हैं। टूर्नामेंट की बाकी तीन टीमों का फैसला क्वॉलिफायर के जरिए होगा और आंद्रिया ने इसी बिंदू पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ”इस टूर्नामेंट को लेकर हमने कई आपात योजनाएं बनाई, जिससे कि सफलतापूर्वक आगे बढ़ने का सर्वश्रेष्ठ संभव मौका मिले। अंतत: क्रिकेट को ध्यान में रखकर टूर्नामेंट में विलंब का फैसला किया गया।”

यूपी में चुनावी तैयारी का आगाज, अखिलेश यादव ने दिया नारा ‘ बाइस में बाइसिकल’

आंद्रिया ने कहा, ”अब तक क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो पाया है इसलिए क्वॉलिफाई करना और फिर 2021 में प्रतियोगिता में हिस्सा लेना काफी जोखिम भरा है।” न्यूजीलैंड को महिला विश्व कप की मेजबानी अगले साल छह फरवरी से सात मार्च के बीच करनी थी।

पिछले शुक्रवार को टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए हुई आईसीसी बोर्ड बैठक में टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला किया गया। इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट और ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर एलिसा हीली टूर्नामेंट के स्थगित होने पर निराशा जता चुकी हैं, लेकिन आंद्रिया का मानना है कि इससे खिलाड़ियों को तैयारी का अधिक समय मिलेगा।

Exit mobile version