Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आलू इन शहरों में 70 पर पहुंचा, प्याज 100 के पार

आलू-प्याज के दाम

आलू-प्याज के दाम

नई दिल्ली| सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद आलू के तेवर कम होने के नाम ही नहीं ले रहे। देश के कई शहरों में वैसे तो आलू का भाव 50 रुपये पर पहुंच गया है, लेकिन नासिक, हरिद्वार,  गंगटोक, मायाबंदर जैसे शहरों में यह 51 से 70 रुपये किलो तक पहुंच गया है। वहीं प्याज भी 60 रुपये किलो से नीचे आने को तैयार नहीं है, जबकि टमाटर की लालिमा भी कम नहीं हो रहा है।

आधार कार्ड बनवाने से पहले इस नंबर पर करें कॉल

आलू, प्याज और टमाटर की महंगाई का आलम यह है कि समोसे जहां आलू कम हो गया है तो वहीं टमाटर की चटनी के लाले पड़ गए हैं। सब्जियों प्याज की ग्रेवी पतली होने लगी है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक 21 नवंबर 2020 को देश के अधिकतर हिस्सों में आलू का भाव 50 रुपये के आसपास रहा।

वहीं, सरकार का मॉडल मूल्य 40 रुपये था। वहीं प्याज की बात करें तो इसकी कीमत 20 से 110 रुपये तक थी। जबकि टमाटर 11 रुपये से 80 रुपये किलो तक बिका।

Exit mobile version