Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में किसानों से सीधे खरीदा जाएगा आलू और प्याज : डॉ. तोमर

State horticulture marketing association

State horticulture marketing association

उत्तर प्रदेश सरकार ने राजधानी लखनऊ में बाजार भाव से सस्ती दरों पर आलू एवं प्याज आम जनता को उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल वेन का शुभारम्भ किया है।

राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ के ( हाफेड) के प्रबंध निदेशक डाॅ0 आर0 के0 तोमर ने शुक्रवार को उद्यान भवन में बाजार भाव से सस्ती दरों पर आलू एवं प्याज आम जनता को उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल वेन का शुभारम्भ किया। उन्होेंने कहा कि वैन के माध्यम से लखनऊ वासियों को सस्ती दरों पर आलू एवं प्याज उपलब्ध कराया जाएगा। इसके सफल संचालन पर प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस प्रकार कि व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसानों से अब आलू और प्याज सीधे खरीदा जायेगा।

केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा हमला : कांग्रेस, सपा और बसपा ने देश और प्रदेश को किया बर्बाद

डाॅ0 तोमर ने कहा कि सरकार उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर आलू एवं प्याज उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। आलू एवं प्याज की भण्डारण की समुचित व्यवस्था की जाऐगी। उन्होंने कहा कि किसानों से सीधे आलू का क्रय किया जायेगा तथा इसमें बिचैलियों को दूर रखा जाएगा, इससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा। लोगों को सस्ती प्याज उपलब्ध कराने के लिए इसे थोक विक्रेताओं से भी क्रय किया जायेगा।

प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि आलू एवं प्याज की समुचित उलब्धता एवं विक्रय के लिये इरादा एफ0पी0ओ0 तथा औद्यानिक सहकारी समिति शाहामऊ माल का भी सहयोग लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद लखनऊ में आवश्यकता अनुसार जगह-जगह पर और भी वैन की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी जिससे लोगों को आलू और प्याज के सस्ती दरों का लाभ मिल सकेंगा।

Exit mobile version