Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यहां के पॉश इलाके में लगा ‘ग्रहण’, कई सेक्टरों में 5 घंटे से बत्ती गुल

Power Cut

Power Cut

हरयाणा। देश के हाईटेक शहरों में शुमार गुरुग्राम के पॉश इलाकों में अचानक कई घंटों की बिजली कटौती (Power Cut ) से हाहाकार मच गया। लोग अपने घरों से निकलकर पड़ोसियों के यहां बिजली चेक करने लगे। पता चला कि एक उनके इलाके में ही नहीं, दर्जन भर और इलाकों में बिजली नहीं आ रही है। जिसके बाद अधिकारियों को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही बिजली विभाग मामले की जांच में जुट गया है।

जानकारी के मुताबिक शहर के पॉश सेक्टर-4, सेक्टर-8, सेक्टर-7 ज्योति पार्क, मदनपुरी के साथ लगती दर्जन भर कालोनियां अंधेरे में डूब गई। यहां 4-5 घंटों की बिजली कटौती (Power cut ) से लोगों आक्रोशित हो गए और बिजली विभाग को सूचित कर जल्द समस्या के निस्तारण की मांग की।

15 नगरीय निकायों में लिगेसी वेस्ट साइट के बायोरेमिडेशन के प्रस्ताव पर लगी मुहर

पिछले महीने ही हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने सरकार के आठ साल पूरे होने पर कहा था कि राज्‍य में मार्च 2023 तक सभी गांवों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी। उन्होंने बताया था कि ‘म्हारा गांव, जगमग गांव’ योजना के तहत अभी तक 6225 में से 5681 गांवों को 24घंटे बिजली मिल रही है।

बचे हुए 634 गांवों को 24 घंटे बिजली देने की प्रक्रिया में तमाम तकनीकी बाधओं को अगले पांच माह में दूर कर लिया जाएगा। जिसके बाद हरियाणा के सभी गांवों में 24 घंटे बिजली आने लगेगी।

 

Exit mobile version