लखनऊ। मदेयगंज क्षेत्र के शिया पीजी काॅलेज के बगल में लगे ट्रांसफार्मर (Transformer) में बुधवार को आग लग गयी। ट्रांसफार्मर में आग लगने से मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र मदेयगंज और निकट कालोनियों में विद्युत आपूर्ति (Power Supply) सेवा ठप्प हो गयी।
विद्युत आपूर्ति से बंद होने से सड़क पर उतर आये लोगों को मदेयगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने हटाया और यातायात व्यवस्था को सुचारु कराया। वहीं ट्रांसफार्मर (Transformer) में लगी आग पर फायर सर्विस विभाग ने काबू पा लिया। आग लगने के कारणों को पता नहीं चल सका है।
ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट के बाद बिजली विभाग दफ्तर में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
स्थानीय पार्षद की ट्रांसफार्मर (Transformer) को बदलने की मांग पर विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर आगे की तैयारी कर रहे हैं। विद्युत विभाग के कर्मचारियों की ओर से एक से दो घंटे में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से करने की बात कही गयी।