Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत में लॉन्च दमदार लग्जरी कार, 13 एयरबैग्स के साथ दमदार फीचर्स

Mercedes-Maybach S-Class

Mercedes-Maybach S-Class

नई दिल्ली| लग्जरी कार (luxury car) मेकर कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारत में अपनी नई कार मेबैक एस-क्लास (Mercedes-Maybach S-Class) लॉन्च की है। कंपनी ने इसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम ) रखी है। इस कार को दो मॉडल- मेबैक एस-क्लास 680 4Matic और स्थानीय रूप से असेंबल की गई मेबैक एस-क्लास 580 4Matic में पेश किया है। इनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 3.2 करोड़ और 2.5 करोड़ रुपये है।

पहले की तरह, नई मेबैक लेटेस्ट V223 (लॉन्ग-व्हीलबेस) एस-क्लास लक्ज़री सेडान पर आधारित है, जिसमें व्हीलबेस को 180mm बढ़ाया गया है, जिससे आपको केबिन में ज्यादा स्पेस मिल पाता है। इसमें आगे की तरफ मेबैक ग्रिल और अलॉय व्हील के साथ टेलगेट व सी-पिलर्स पर Maybach की बैजिंग मिलती है। केबिन को एस-क्लास से ज्यादा अलग नहीं रखा गया है। हालांकि, डिस्प्ले और सेंट्रल टचस्क्रीन पर मेबैक के ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं।

अमिताभ बच्चन ने खरीदी नई लग्जरी मर्सिडीज एस-क्लास कार, तो यूजर्स ने कही ये बात

मेबैक एस-क्लास दो इंजन ऑप्शन- 4.0-लीटर V8 (S 580) माइल्ड-हाइब्रिड और 6.0-लीटर V12 (S 680) इंजन के साथ आती है। पहला इंजन 503hp पावर और 700Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि दूसरा इंजन 612hp और 900Nm का टार्क देने में सक्षम है। दोनों इंजनों को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और सभी चार पहियों को पावर भेजी जाती है। इसका 6.0 लीटर इंजन 4.8 सेकंड में शून्य से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।

बीएमडब्ल्यू X4 जल्द ही देश में होगी लॉन्च, हालही में आधिकारिक टीजर हुआ जारी

मेबैक एस-क्लास में रेगुलर एस-क्लास की तरह फीचर्स की भरमार है। इसमें अडेप्टिव एयर सस्पेंशन, अलग-अलग क्लाइमेंट जोन, आगे और पीछे पावर्ड सीट्स, गर्म और हवादार सीटें, सीट मसाज फंक्शन, पैनोरमिक सनरूफ, जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर क्लोज रियर दरवाजे, रियर सीट स्क्रीन, 4डी साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और हैंड्स-फ्री पार्किंग शामिल हैं। मेबैक एस-क्लास भी लेवल 2 ऑटोनॉमस तकनीक से लैस है जिसमें इवेसिव स्टीयरिंग असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप और लेन चेंज असिस्ट जैसे सिस्टम शामिल हैं। यह 13 एयरबैग के साथ आता है।

Exit mobile version