नई दिल्ली| साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग मेगा बजट फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाहुबली एक्टर की फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। ऐसी कहा जा रहा है कि यह फिल्म कोरोना काल की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। डायरेक्टर ओम राउत इस माइथोलॉजिकल फिल्म को आज तक की सबसे बड़ी फिल्म बनाना चाहते हैं।
कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया का हुआ निधन, जीता था पहला ऑस्कर अवॉर्ड
फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने पिंकविला से बात करते हुए कहा कि “मैंने इस फिल्म पर बहुत पहले से रिसर्च की हुई थी, इसकी स्क्रिप्ट मेरे दिमाग में बहुत पहले से थी। लोकडाउन की वजह से मुझे काफी फायदा मिला है। मैं अपने घर मैं बैठकर इसपर अच्छे से काम कर पाया। हाँ पुरानी स्क्रिप्ट में मैंने थोड़े बहुत बदलाव किये थे, लेकिन जैसी स्क्रिप्ट मेरे दिमाग में थी ‘आदिपुरुष’ ठीक वैसी ही बनी है।
पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में लिखा- “जब कई लोग बजट और प्रॉडक्शन कॉस्ट में कमी कर रहे हैं ऐसे में ओम और भूषण ‘आदिपुरुष’ के लिए बड़े सपने देख रहे हैं। यह सिनेमाघरों में पोस्ट कोविड-19 में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी इंडियन मूवी होगी। इसमें वीएफएक्स का बहुत काम होगा।
भारतीय फिल्मों में ऐसी तकनीक का प्रयोग पहले कभी नहीं हुआ होगा। वे इसे बड़े पैमाने पर माउंट करने की योजना बना रहे हैं और 350-400 करोड़ रुपये का एक शानदार बजट सिर्फ आदिपुरुष की शूटिंग और प्रोडक्शन के लिए निर्धारित किया गया है।”