नई दिल्ली| टीवी शो ‘दीया और बाती हम’ और ‘इक्यावन’ फेम ऐक्ट्रेस प्राची तेहलान ने दिल्ली के बिजनेसमैन रोहित सरोहा से शादी कर ली है। प्राची ने शादी की फोटो शेयर कर फैन्स को खुशखबरी दी है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने किया निरीक्षण
प्राची की शादी में 50-50 मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया था। सभी को मास्क पहनकर आने के लिए कहा गया था। वहीं शादी के वेन्यू पर हर जगह मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध थे। सोशल डिस्टेंसिंग अच्छे से फॉलो हो इसके लिए बड़ा स्पेस वाला वेन्यु बुक किया था।
बता दें कि प्राची तेहलान और रोहित सरोहा की शादी लव कम अरेंज मैरिज है। 8 साल पहले एक शादी में दोनों की मुलाकात हुई थी। अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए प्राची ने बताया था, ‘मेरे कजिन भाई की शादी में ये लड़की वालों के साइड से थे, मेरी जो भाभी हैं उनके बचपन के दोस्त हैं। उन्होंने उस शादी में मुझे पहली बार देखा था और तबसे मुझे पसंद कर लिया’।
प्राची की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह ‘दिया और बाती हम’ और ‘इक्यावन’ के अलावा दो पंजाबी, एक मलयालम और एक तेलुगु फिल्म भी की है। शादी के बाद भी प्राची एक्टिंग करियर को जारी रखेंगी।
उन्होंने कहा, ‘मेरे एक्टिंग करियर से सभी बहुत खुश हैं। अगर मुझे पावरफुल कैरेक्टर प्ले करने का मौका मिलेगा तो मैं जरुर करूंगी और मैंने किए भी हैं। मेरी हाइट और पर्सनैलिटी की वजह से मुझे अच्छे रोले मिले हैं। एक्टिंग मेरे लिए प्रोफेशन से ज्यादा पैशन है और मैं अपने पैशन को जारी रखूंगी।’