अलीगढ़| यूपी बोर्ड ने कोरोना काल में अपने हाईस्कूल इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को राहत दी है। थ्योरी के बाद अब प्रैक्टिकल के सिलेबस को भी कम कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी करके विद्यार्थियों का सिलेबस कम करते हुए प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल कराने के निर्देश दिए हैं।
यूपी सीएम योगी ने UPPSC जेई भर्ती के टॉपर से पूछा कोई जुगाड़ तो नहीं लगाया
हर साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले हाईस्कूल के विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट तैयार करना होता है। जबकि इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल होते हैं और फाइल तैयार करनी होती है। कोरोना काल में विद्यार्थियों को राहत दी गई है। जिससे कि विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकें। विभाग के निर्देश आने के बाद अब अधिकारियों ने सभी प्रिंसिपल को निर्देश दिए गए हैं कि वह बोर्ड परीक्षार्थियों की बेहतर तैयारी करा सकें।
माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने प्रैक्टिकल का 30 फीसदी कोर्स कम करने के निर्देश दिए हैं। सभी कॉलेजों को विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल कार्य 31 जनवरी तक पूरे कराने होंगे। जिसके बाद फरवरी के पहले व दूसरे सप्ताह में प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित होंगी। 15 फरवरी तक विद्यार्थियों के अंक बोर्ड को भेज दिए जाएंगे और इसके बाद विद्यार्थियों की लिखित परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।